दिल की बीमारी से ग्रस्ति लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार के हस्ताक्षेप के बाद दिल की बामारी से जुड़ी कुछ अहम और बेहद कीमती दवाओं के दाम में 85 प्रतिशत तक घटाने का फैसला लिया गया है। साथ ही इनके दाम भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
दिल के मरीजों को बड़ी राहत
- दिल के मरीजों के लिए बेहद जरूरी कोरोनरी स्टेंट की कीमतें 85 प्रतिशत तक कम करने का फैसला हुआ है।
- इसके साथ ही ‘बेयर मेटल के स्टेंट’ की कीमत 7,260 रुपए और दवा घुलने वाले स्टेंट के दाम 29,600 रुपए तय किए गए हैं।
- इस फैसले से दिल का इलाज अब काफी सस्ता हो जाएगा।
- हार्ट ब्लॉकेज के 90 फीसदी मामलों में स्टेंट जरूरी होता है।
- अस्पतालों की ओर से हार्ट ब्लॉकेज के इलाज के लिए पैकेज दिया जाता है,
- जिसमें स्टेंट की कीमत इस पैकेज काफी अहम और अधिक होती हैं।
NPPA ने जारी की अधिसूचना
- राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकार (NPPA) ने अधिसूचना जारी कर स्टेंट का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है।
- सरकार ने स्टेंट को आवश्यक दवाओं को राष्ट्रीय सूची में डालकर उसे अनुसूचित औषधि घोषित किया था,
- इसे देखते हुए NPPA ने ‘बेयर मेटल स्टेंट के दाम 7,260 रुपये,
- दवा घुलने वाले स्टेंट और बायोरिसॉर्बेबल वैस्कुलर स्कैफोल्ड (बीवीएस) की कीमत 29,600 रुपए निर्धारित की है।
- बता दें कि भारत में इस समय स्टेंट का प्रति नग दाम 25,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है।
- वहीं NPPA का भी मानना है कि डॉक्टरों और मरीजों के बीच जानकारी की कमी की वजह से मरीजों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
- इस लिए स्टेंट की कीमत को फिक्स करना बेहद जरूरी हो गया था।
क्या है कोरोनरी स्टेंट
- कोरोनरी स्टेंट एक जाल नुमा छोटी ट्यूब होती है,
- जिसे हृदय रोग के उपचार के दौरान हृदय में रक्त प्रवाह करने वाली नलिकाओं में लगाया जाता है।
- यह धमनी-शिराओं को खुला रखने में मदद करता हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Coronary stent
#Coronary stent cell
#Coronary stent price
#Coronary stent price cut down by 85 per cent
#Heart Disease Coronary stent
#National Pharmaceutical Pricing Authority
#National Pharmaceutical Pricing Authority cut short the price of Coronary stent
#केंद्र सरकार
#कॉरनरी स्टेंट
#कॉरनरी स्टेंट दिल की बीमारी
#दिल की बीमारी
#दिल के मरीज