पीएम मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ हो चुकी है. पीएम मोदी शनिवार से ही अमृतसर में हैं जहाँ वो हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन में शिरकत कर रहे हैं. 40 देशों के प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए अमृतसर आये हुए हैं.पीएम मोदी और अफगान राष्ट्रपति के बीच वार्ता शुरू हो गई है.
शनिवार को पीएम मोदी ने गोल्डन टेम्पल में जाकर मत्था टेका और लंगर में लोगों को भोजन परोसा. पीएम मोदी ने ट्विटर पर ये तस्वीर भी साधा की.
Served 'Langar' at the Golden Temple. pic.twitter.com/kCdomntSA4
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2016
पीएम मोदी और राष्ट्रपति गनी दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने पर बल देंगे. पीएम मोदी ने बैठक के बाद संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया.
और पढ़ें: GST का भविष्य अधर में, मुआवजे को लेकर केंद्र-राज्य में उठापटक!
भारत अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार:
- हमारा ध्यान अफगानिस्तान में निर्माण, सुदृढ़ता और बाह्य खतरों से वहां के लोगों की सुरक्षा पर केन्द्रित है.
- हमारा यहाँ एकत्रित होना बताता है कि हम अफगानिस्तान में स्थायी शान्ति के शांति के पक्षधर हैं.
- हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन के संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बात की.
- पीएम मोदी ने सम्मेलन में मौजूद देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया.
- जिसमें उन्होंने कहा कि, हमें आतंकवाद को हराने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाना होगा.