आंध्र प्रदेश:विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन इलाके के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक इस हादसे में 32 लोगों की मौत की खबर है.संख्या और बढ़ सकती हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
देर रात हुआ हादसा,32 की मौत,50 से ज्यादा घायल
- ट्रेन दोपहर तीन बजे जगदलपुर से राजधानी भुवनेश्वर के लिए निकली थी.
- देर रात ओडिशा के रायगढ़ से कुछ दूरी पर हादसे का शिकार हो गयी.
- ट्रेन के इंजन के अलावा 1 लगेज वैन, 2 जनरल बोगी, 2 स्लीपर डिब्बे और
- 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच पटरी से उतर गए .
- जिस जगह ये हादसा हुआ वह माओवादी प्रभावित इलाका है.
- आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू ने दुर्घटना पर दुःख जताया है.
1/Medical relief trains reaching the site.All rescue and relief apparatus mobilised immediately https://t.co/sOucwHd0TN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 21, 2017
8/Helpline numbers at khurda control: 0674 2490670. Bhubaneswar station: 06742543360.Behrampur station:06802229632
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 21, 2017
रेलवे के अतिरिक्त डीजी पीआर अनिल सक्सेना का बयान
- डीजी पीआर अनिल सक्सेना ने बताया की हादसा रात 11.20 पर हुआ.
- हादसे की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित है कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गए हैं.
- रेल प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है.घायलों को रायगड़ा, पारवती नगरम, विशाखापत्तनम भेजा जा रहा है.
- एनडीआरएफ टीम और मेडिकल ट्रेन भी घटनास्थल पर मौजूद है.
- डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल टीम भी मुस्तैद है.
- नए साल के बाद ये चौथा बड़ा हादसा है.