दिल्ली की दिवाली रही धुंए वाली जिस कारण आज छठे दिन भी दिल्ली की सुबह धुंध से हुई है.पिछले 17 सालों में अब तक का सबसे खतरनाक प्रदूषण स्टार माना जा रहा है.

  • धुंध का खतरनाक स्तर देखते हुए सभी स्कूलों में आज अवकाश कर दिया गया है.
  • अस्थमा के मरीज़, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बढ़ा सेहत पर ख़तरा बन मंडरा रहा है ये धुंध.
  • दिल्ली के 1800 प्राइवेट सरकारी स्कूल आज एक दिन के लिए रहेंगे बंद.
  • स्तिथि न सुधरने पर छुट्टी बढ़ाई जा सकती सकती है.

सेंटर फॉर साइंस एनवायरनमेंट के मुताबिक इसे इमरजेंसी के तौर पर लेना चाहिए.

  • P.M. 2.5 और P.M. 10 का स्तर काफी ऊँचें स्तर पर नापा गया है.
  • दिल्ली में बीते 24 घंटो में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 तक रिकॉर्ड किए गए.
  • मौसम विभाग ने इसे खतरे की घंटी करार देते हुए कुछ दिन सचेत रहने को बोला है.

प्रदूषण स्तर को  सामान्य होने में लगेगा वक़्त

  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT ने दिल्ली सरकार को  बड़ते प्रदुषण स्तर पर फटकार लगाई है.
  • जल्द से जल्द इस स्तिथि से निपटने के लिए कदम उठाने की हिदायत दी है.
  • हालात  ये है की शाम होने से पहले  ही दिल्ली अँधेरे में समा जाती है.
  •  सुबह के वक़्त भी धुंध की चादर हवा में देखी जा सकती है.
  • लोगों को आँखों में जलन और सास लेने में हो रही है परेशानी जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें