देशभर के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को जल्द ही स्वच्छता रैंकिग मिलेगी। केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को ‘स्वच्छता’ रैकिंग में शामिल होने को कहा है, जिसमें संस्थानों के आकलन के साथ उनके परिसरों में शौचालयों तथा कूड़ा निष्पादन तंत्र की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… जल्द सड़कों पर नजर आयेगी दो पहिया टैक्सी!
सोमवार को प्रकाशित हुआ नोटिस :
- कॉलेज और विश्वविद्यालयों की स्वच्छता रैंकिंग के संबंध में एक नोटिस प्रकाशित किया गया है।
- यह नोटिस मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित किया गया।
- नोटिस में कहा गया है कि प्रविष्टियां 20 तथा 31 जुलाई के बीच स्वीकार की जाएंगी।
- संस्थान मंत्रालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
- मंत्रालय का एक दल संस्थान के दावों को परखने के लिए अगस्त में उनके परिसरों का दौैरा करेगा और रैंकिंग प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें… 11 साल की हुई ट्विटर की चिड़िया!
इन तथ्यों के आधार पर दी जाएगी रैंकिंग :
- जिन तथ्यों के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी, वो ये रही-
- हॉस्टल तथा अकादमी इमारत में शौचालयों की उपलब्धता।
- उनका रख-रखाव व पानी की उपलब्धता।
- परिसर में कूड़ा निष्पादन।
- ठोस व द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किसी नवाचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल तथा परिसर की हरियाली शामिल है।
- रैंकिंग को सितंबर महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा और शीर्ष संस्थानों को पुरस्कार आठ सितंबर को दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें… शशिकला के कारनामों का पदार्फाश करने वाली अधिकारी का तबादला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें