केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में ‘हाइवे विलेज’ और ‘हाइवे नेस्ट’ के लिए एक ‘लोगो’ का अनावरण किया। गडकरी ने कहा कि मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर प्रत्येक 50 किमी की दूरी पर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें: शहरी हाईवे को डिनोटिफाई करना गलत नहीं: SC
विकसित होगी 1000 से भी अधिक आधारभूत सुविधाएं-
- देशभर में इस तरह की 1000 से भी अधिक आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की जरूरत होगी।
- पांच एकड़ से अधिक भूमि पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को ‘हाइवे विलेज’ विकसित होंगे।
- पांच एकड़ से कम भूमि वाले स्थान उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को ‘हाइवे नेस्ट’ ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्गो पर अधिग्रहित की गई 183 जगहों पर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की प्रक्रिया का शुभारंभ कर चुका है।
- ये आधारभूत सुविधाएं यात्रा के दौरान हाइवे पर आने-जाने वालों को आराम और तरोताजा होने जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे ‘डरावने’ हाईवे, जहां घूम रहा डरावना साया!
विकसित की जाएगी कियोस्क-
- इन सभी स्थलों पर पार्किंग, रेस्तरां/ढाबा, ईंधन केन्द्र, विविध वस्तुओं की बिक्री के लिए छोटी दुकानें (कियोस्क) विकसित की जाएगी।
- गडकरी ने बताया कि एनएचएआई के पास उपलब्ध 183 चिन्हित जगहों में से 34 स्थानों के लिए बोलियां आमंत्रित की जा चुकी हैं।
- इन स्थानों के लिए बोलियों की प्राप्ति की अंतिम तारीख 21.08.2017 और 27.09 .2017 है।
- उन्होंने कहा कि एनएचएआई अगस्त 2017 तक 30 अन्य साइटों के लिए बोलियां आमंत्रित करने की प्रक्रिया में है।
- बाकी सभी साइटों के लिए निविदा की प्रक्रिया सितंबर 2017 तक पूरी की जानी है।
यह भी पढ़ें: आलोचनाओं के बाद सचिन पहुंचे राज्यसभा!
यह भी पढ़ें: बाढ़ का मुद्दा संसद में उठाएंगे, असम में बोले राहुल!