हिलेरी क्लिंटन के लीक हुए ईमेल से पता चला की उन्होंने अपने करीबी हुमा आबेदीन से बिग बी के बारे में पूछताछ की थी .अचानक से हिलेरी क्लिंटन को अमिताभ बच्चन में क्या दिलचस्पी आ गई है ये तो वो ही बता सकती हैं.
- वाशिंगटन पोस्ट अखबार के रिपोर्टर जोस इ डेलीरियल ने ट्विटर पर हिलती के
- लीक हुए इ मेल की तस्वीर डाली.
- पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपनी पाकिस्तानी मूल की सहयोगी हुमा से बच्चन के बारे में पूछा था.
जुलाई २०११ का है इमेल
- ईमेल में पूछा गया है की कुछ साल पहले हम जिस मशहूर वृद्ध अभिनेता से मिले थे उसका नाम क्या था.
- जिसके बाद हुमा ने उन्हें अमिताभ बच्चन के बारे में जानकारी दी थी.
- हिलेरी ने इतने साल बाद क्यों और किस लिए अमिताभ बच्चन का ज़िक्र किया ये हैरान करने वाला है.
- इतने साल बाद इस तरह से ईमेल में ज़िक्र करके नाम पूछना अटपटा भी और हैरान करने वाला वाकया लग रहा है.
करीब 6,50,000 ईमेल की समीक्षा शुरू
- हुमा से अलग रह रहे पति पूर्व कांग्रेस सदस्य अन्थोनी वेनर हैं.
- उनके लैपटॉप पर पाए गए ईमेल की समीक्षा एफ़्बीआइ कर रही है.
- जिसके बाद से हिलेरी भी विवादों में घिरी नज़र आ रही हैं.
- पूरा मामला राजनीतिक हंगामे में आग पकड रहा है.