हिमाचल प्रदेश देश खुले में शौच-मुक्त राज्य बनने वाला दूसरा राज्य बन गया है. सिक्किम पहले ही खुले में शौच-मुक्त राज्य होने का दर्जा प्राप्त कर चूका है.
केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा की मौजूदगी में इसकी जानकारी राज्य सरकार ने दी है. इस विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बात की. उन्होंने कहा कि हिमाचल के 12 जिले खुले में शौच-मुक्त हो गए हैं. हमनें राज्य को खुले में शौच से 100 फीसदी मुक्त करा दिया है.
Himachal Pradesh has become the second state after Sikkim to be declared Open Defecation free, hope to continue this: CM Virbhadra Singh pic.twitter.com/UGGwlJQ4g2
— ANI (@ANI) October 28, 2016
केंद्र सरकार की हर घर में शौचालय और स्वच्छता के इस अभियान को हिमाचल की इस मुहीम से बड़ी सफलता मिली है. सिक्किम देश का पहला ऐसा राज्य है जो खुले में शौच से मुक्त हुआ. सिक्किम को 2005 में ही खुले में शौच-मुक्त राज्य घोषित कर दिया गया था. हिमाचल प्रदेश के बाद अब केरल भी इस कड़ी में देश का तीसरा राज्य बनने जा रहा है. 1 नवम्बर को केरल को खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया जा सकता है.