हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा बस हादसा हो गया है. इस हादसे में बस पलटने से 6 यात्रियों की जान चली गयी है . इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर हैं.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर आ रही है. जहाँ सिरमौर जिले के सानोरा गाँव के पास आज कुछ देर पहले एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में गिर गयी. बस के घाटी में गिरने के बाद आस पास के लोगों ने पहुँच कर यात्रियों को बचाने की कोशिश की.
बता दे कि इस भीषण दुर्घटना में 6 यात्रियों के मरने की खबर मिल रही है. इसके अलावा कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मौके पर पुलिस भी पहुँच चुकी है और बचाव कार्य शुरू करवा दिया गया हैं.
जब इस हादसे के बारे में पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि, ‘बचाव अभियान चल रहा है.’
अभी तक साफ़ नहीं हो पाया हैं कि बस में कुल कितने यात्री थे. बहरहाल घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में भी एक बस हादसे में 26 लोगों के जिन्दा जल जाने की खबर आई थी. इस तरह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही परिवहन विभाग को भी ध्यान देने की जरूरत हैं.
वैसे इस तरह के सड़क हादसे पहाड़ी इलाकों के लिए आम बात है. आये दिन भीषण दुर्घटनाएं होती रहती हैं.