हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को हुए दर्दनाक बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। शिमला जिले के रामपुर में हुई इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें… शिमला में बस गिरी खाई में, हादसे में कई सवारियों की मौत!
पीएम मोदी ने किया ट्वीट :
- शिमला के रामपुर में हुए दर्दनाक बस दुर्घटना पर पीएम मोदी शोक व्यक्त किया है।
- उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदना उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है।
- आगो पीएम मोदी ने लिखा कि आशा है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ यात्रा : 1,877 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना!
अचानक खाई में गिरी बस :
- हिमाचल प्रदेश में सवारियों से भरी का हादसा काफी दुर्गम इलाके में हुआ है।
- दुर्घटना शिमला से करीब 140 किलोमीटर दूर रामपुर में खनेरी के पास हुई।
- बस में 35 यात्री सवार थे और यह किन्नौर जिले में रेकोंग पेओ कस्बे से सोलन जिले के नौनी कस्बे की ओर जा रही थी।
- इसी बीच यह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
- इस हादसे के बाद मौके पर प्रशासन पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
- हादसे की जगह काफी दुर्गम होने के कारण शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देर लग सकती है।
My thoughts are with those who lost their loved ones in the tragic bus accident in Himachal Pradesh. May those injured recover quickly: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 20, 2017
यह भी पढ़ें… ‘मास्टरजी’ ने बनाई ‘सरजी’ के लिए ख़ास पोशाक!