दो महीने के सियासी घमासान के बाद गुजरात, हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh elections) विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। इस चुनाव परिणाम का असर अगले कई दिनों तक देखा जा सकता है. गृह राज्य होने के कारण न सिर्फ मोदी और अमित शाह के लिए गुजरात में प्रतिष्ठा की लड़ाई है, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अब राहुल गाँधी के लिए लिए सबसे बड़ी परीक्षा साबित होने जा रही है.

लाइव अपडेट:

चुनाव आयोग का रुझान(68/68):

  • प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
    बीजेपी अबतक 33 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 11 पर आगे है.
  • जबकि 17 पर कांग्रेस जीत चुकी है और 4 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
  • वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.

चुनाव आयोग का रुझान(68/68)( himachal pradesh elections):

  • बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल हारे 
  • 68 सीटों में से 43 सीटों पर भाजपा, 21 सीटों पर कांग्रेस, और 4 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
  • 68 सीटों में से 42 सीटों पर भाजपा, 22 सीटों पर कांग्रेस, और 4 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा सिर मुंडाते ही पड़े ओले।
  • विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से 115 वोटों के मामूली अंतर से पीछे
  • पालमपुर सीट से कांग्रेस के आशीष बुटैल 3,231 वोटों से आगे

 

 

  • सभी 68 सीटों के आए रुझान आ गया है.
  • 44 पर बढ़त के साथ बीजेपी को बहुमत, 20 पर सिमटती दिख रही कांग्रेस
  • जबकि 4 सीटों पर अन्य के उम्मीदवार आगे
  • बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से 1709 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
  • पहाड़ों में बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिल गई है.
  •  39 पर बढ़त के साथ बीजेपी को बहुमत, 25 पर कांग्रेस आगे 
  • चंबा से बीजेपी के नीरज अय्यर आगे 
  • सुजानपुर सीट से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल पीछे।
  • वीरभद्र सिंह के गढ़ कहे जाने वाले शिमला क्षेत्र में 11 सीटों पर कांग्रेस आगे जबकि 7 पर बीजेपी.
  • मंडी सीट से बीजेपी के अनिल शर्मा.
  • पालमपुर से इंदु शर्मा आगे.
  • धर्मशाला से पूर्व मंत्री किशन कपूर को बढ़त।
  • ऊना विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती चल रहे हैं पीछे 
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 40 सीटों के साथ मिला बहुमत. 24 पर कांग्रेस को बढ़त.

हिमाचल चुनाव लाइव (himachal pradesh elections)

  • 45 सीटों के रुझानों में 29 पर बीजेपी और 14 पर कांग्रेस आगे जबकि 2 सीटों पर अन्य के उम्मीदवार आगे.
  • बीजेपी के दिग्गज नेता महेश्वर सिंह कुल्लू सीट से पिछड़े।
  • 37 सीटों के आए रुझान। 24 पर बीजेपी आगे, 12 पर कांग्रेस और 1 पर अन्य आगे
  • हिमाचल: 33 सीटों के आए रुझान। 21 पर बीजेपी और 11 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त,1 सीट पर निर्दलीय को बढ़त.
  • किन्नौर सीट से कांग्रेस के जगत सिंह नेगी पिछड़े.
  • कुल्लू विधानसभा से बीजेपी के दिग्गज नेता महेश्वर सिंह आगे.
  • 30 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी को 18 पर बढ़त, 10 सीटों पर कांग्रेस और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त.
  • हिमाचल में 28 सीटों के रुझानों में बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 10 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.
  • 22 सीटों के आए रुझान, बीजेपी 14, कांग्रेस 6 और अन्य 2 सीटों पर आगे.
  • हिमाचल में बीजेपी ने 8 सीटों पर बढ़त कायम कर ली है, 3 सीटों पर कांग्रेस और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
  • सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें