हिमाचल प्रदेश में दही के डब्बे से फेविकोल निकलने का मामला सामना आया है. दही खरीदने वाले शख्स के मुताबिक़ जैसे ही उसने दही का डब्बा खोला तो डब्बे से फेविकोल जैसा पदार्थ निकला. हालाँकि इस मामले पर दही कंपनी का कहना है कि कंपनी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
दही के डिब्बे से निकला फेविकोल-
- एक उपभोक्ता ने शाहपुर बाज़ार से मेट्रो कंपनी का दही का 450 ग्राम वाका सील बंद डब्बा खरीदा.
- उपभोक्ता सन्नी कुमार ने बताया कि जब उसने दही का डब्बा खोला तो उसके अंदर फेविकोल जैसा पदार्थ सामने आया.
- सन्नी कुमार ने इसकी शिकायत डब्बे पर लिखे ग्राहक सेवा केंद्र से की.
- लेकिन जब वहां भी उचित उत्तर नहीं मिला तो सन्नी कुमार ने मीडिया से बात की.
- सन्नी की शिकायत पर मीडिया ने कंपनी के कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र से बात की.
- इसके बाद कंपनी ने इस मामले को सुलझाने की ज़िम्मेदारी अपने प्रसार अधिकारी को दी.
कंपनी ने बताया साजिश-
- कंपनी के बिक्री अधिकारी के मुताबिक़ यह एक साजिश है.
- यह कंपनी को बदमान करने के लिए किया जा रहा है.
- इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डिब्बे के जाँच के आदेश दे दिए गए है.
- उपभोक्ता सन्नी कुमार के अनुसार डब्बे से फेविकोल की गंध भी आ रही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें