हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरने से कल 24 बच्चो की मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद सूबे में मातम का माहौल है. प्रदेश सरकार ने नूरपुर बस हादसे में बच्चों की मौत के बाद राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह को अब इंदौरा की बजाय शिमला के रिज मैदान में मनाने का फैसला लिया है। इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब जिला कांगड़ा में आगामी दस दिन तक किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। रिज पर होने वाले राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहेंगे।
बस हादसे में 24 बच्चों की मौत के बाद सूबे में शोक का माहौल:
गौरतलब है कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश के नूरपुर क्षेत्र में घटी दर्दनाक सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल की एक बस कई फुट गहरी खाई में गिर गयी थी. जिसमे बस में मौजूद 24 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री जयराम व केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा हादसे में घायल हुए बच्चों का हाल जानने के लिए स्थानीय अमनदीप अस्पताल पहुंचे थे।
निजी स्कूल बस हादसे में सबसे अधिक तबाही अगर किसी गांव की हुई, तो वह है खुआड़ा। 24 बच्चों में से इस गांव के 14 मासूमों को यह हादसा लील गया। साथ ही बच्चों के सहारे सुनहरे भविष्य की राह देख रहे परिजनों को हादसा एक ऐसा दर्द दे गया, जिसकी भरपाई शायद कभी न हो पाए। मंगलवार को खुआड़ा गांव के 12 बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में ठेहड़ पंचायत के 20 लोगों की मौत हुई है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, खुआड़ा वहां से महज महज सौ मीटर आगे है यानी चंद कदम पहले ही मौत ने इन बच्चों को शिकार बना लिया। हादसे के समय सड़क किनारे माताएं बच्चों के आने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन हादसा ऐसा इंतजार दे गया जो अब कभी पूरा नहीं होगा।
इसी कड़ी में प्रस्तावित राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह को शिमला के रिज मैदान में मनाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले यह आयोजन इन्दौरा में होने वाला था। साथ ही कांगड़ा में आने वाले 10 दिनों तक अब किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होगा।