[nextpage title=”Flying Monk” ]
सोशल मीडिया पर आये दिन अनेकोनेक हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे में यू-ट्यूब पर लोगों को हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक साधू को उड़ते(himalayan flying monk) हुए दिखाया जा रहा है, जिसे देख कोई भी अचरज में पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अगले पेज पर देखिये वीडियो(himalayan flying monk):
[/nextpage]
[nextpage title=”Flying Monk” ]
यू-ट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो पर अबतक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, अभी तक इसपर 600 लाइक्स और 300 डिस-लाइक्स आ चुके हैं। कई लोगों ने इस पर हैरानी जताई है तो कई इसे फेक भी बता रहे हैं।
क्या है इस वीडियो की सच्चाई(himalayan flying monk):
- हमारे वीडियो एक्सपर्ट की मानें तो 240 पिक्सल यानी लो क्वालिटी में डाले गए हैं
- ऐसा जनता को भटकाने के लिए अक्सर किया जाता है
- इससे पहले ‘मेक्सिकन विच’ के नाम से भी ऐसा वीडियो चलाया जा चुका है
- हमारी पड़ताल में यह वीडियो फेक पाया गया है
दरअसल एलियन से लेकर भूत तक के वीडियो लो क्वालिटी में डालकर व्यूज के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड किये जाते हैं। और लोग भारी संख्या में देखते भी हैं, क्योंकि सच हो या झूठ, ऐसे वीडियो मनोरंजक जरूर होते हैं।
ये भी पढ़ें: Bollywood celebrities heartbroken over burnt RK Film studio!
[/nextpage]