लम्बे समय पहले जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालातों के चलते कश्मीरी पंडितों ने वहाँ से पलायन कर लिया था। जिसके बाद अब आतंकवादी संघठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने उनसे घाटी वापस लौटने की अपील की है।
जारी किया एक वीडियो :
- दो दशक पहले घाटी में बिगड़े हालातों के बाद वहाँ बसे कश्मीरी पंडितों ने वहाँ से पलायन कर लिया था।
- जिसके बाद अब कश्मीरी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने उनसे घाटी वापस लौटे की अपील की है।
- यही नहीं संगठन ने उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा देने का का भी वादा किया है।
- गौरतलब है कि हाल ही में इस संगठन द्वारा एक विडियो जारी किया गया था।
- इस विडियो में खुद हिजबुल का स्वयंभू कमांडर जाकिर रशीद भट उर्फ़ मूसा यह अपील करता नज़र आया।
- इसके साथ ही इस वीडियो में उसने अपनी आगे की योजना का भी ज़िक्र किया।
- कमांडर के अनुसार संगठन की योजना सिख युवाओं का एक संगठन बनाने की है।
- आपको बता दें कि 90 के दशक में आतंकवाद से परेशां आकर घाटी के पंडितो ने वहाँ से पलायन कर लिया था।
- उस समय कश्मीरी पंडित आतंकवादियों के निशाने पर थे जिस कारण वे ऐसा करने पर मजबूर हुए थे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पहली बार भारत और चीन आये साथ!