केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर है. इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के कई स्थानों का दौरा कर रहे है और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में राजनाथ सिंह ने कहा, भारत अब कमज़ोर भारत नहीं रहा. आगे कहा कि भारत अब दुनिया का ताक़तवर देश बन चुका है.
नौशेरा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह-
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नौशेरा में कहा कि भारत अब कमज़ोर नहीं रहा बल्कि दुनिया का ताक़तवर देश बन चुका है.
- उन्होंने सीमा के पास रहने वालों को देश की संपत्ति बताया.
- उन्होंने कहा, किसी भी देश की सबसे बड़ी संपत्ति सीमा के पास रहने वाले लोग होते हैं.
- गृह मंत्री ने सीजफायर उल्लंघन में मारे जाने वाले लोगों के मुआवजा बढ़ने की जानकारी दी.
- उन्होंने बताया, हमारी सरकार ने सीजफायर उल्लंघन में मारे जाने वाले लोगों के लिए मुआवजा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया है.
- इसके अलावा राजनाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से जम्मू-कश्मीर 5 इंडियन रिजर्व बटालियन में 60 प्रतिशत नियुक्ति सीमा क्षेत्रों से करने के लिए कहा है.
50 बार भी कश्मीर आना पड़ा तो आऊंगा-
- जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री ने कहा कि शांति और संपन्नता के लिए जितनी बार कश्मीर आना पड़े आऊंगा।
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद ने कश्मीर की कई पीढ़ियों को नुकसान पहुँचाया है।
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर दौरे पर कहा कि वो कश्मीर की समस्या को सुलझाने के लिए हर एक प्रयास करने को तैयार है।
- उन्होंने कहा, हम हर कश्मीरी चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते है।
- गृह मंत्री ने कश्मीर समस्या को स्थायी समाधान की बातें कहीं।
- उन्होंने कहा, कश्मीर में सबसे अधिक नुकसान झेलने वाले युवा, व्यापारी, मजदूर और गरीब तबका है।
- इस दौरान उन्होंने फाइव-C का फार्मूला दिया।
- ये फाइव-C हैं-कम्पैशन (सहानुभूति), कम्यूनिकेशन (संवाद), को-एक्सिस्टेंस (सहअस्तित्व), कांफिडेंशन बिल्डिंग (विश्वास निर्माण), कंस्सिटेंसी (स्थिरता)।
- उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि सभी से बातचीत हो।’
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कश्मीर मुद्दे को हल करने की पूरी मंशा है।
- राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद ने राज्य के टूरिज्म को बहुत नुकसान पहुँचाया है।
- आगे बताया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म प्रोत्साहन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें