[nextpage title=”777888999″ ]
एक कहावत है ना कि देखो कौआ कान लेके जा रहा है तो लोग कौए की तरफ देखने लगते हैं, अपना कान नही देखते। ठीक वैसे ही सोशल मीडिया पर कोई खबर आई नही कि तुरंत ही दूसरे ग्रुप में भेजना शुरु कर देते हैं। अब 777888999 नंबर को देख लीजिए। लोग कह रहे हैं कि अगर इस नंबर से फोन आये तो फोन उठाने की जगह फौरन काट दें नही तो वायरस घुस जाएगा, डाटा उड़ जाएगा, फोन फट जाएगा। अब कोई बताएगा कि क्या किसी को इस नंबर से फोन आया, क्या किसी का फोन फटा, क्या किसी का डाटा उड़ा या यूं ही इस अफवाह को उड़ा रहे हैं ?
जानें इस खबर का सच…
[/nextpage]
[nextpage title=”777888999″ ]
777888999 नंबर तेजी से हो रहा वायरल :
- दरअसल इन दिनों 777888999 नंबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- जिसे खतरनाक वायरस बताकर लोगों के बीच दहशत फैलाया जा रहा है।
- 9 अंकों वाले इस नंबर को लेकर तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं।
- एक के पास मैसेज आया नही कि वह दूसरे को अलर्ट करने के लिए मैसेज फारवर्ड कर दे रहे हैं।
- चाहें फेसबुक हो या व्हाट्सऐप हर जगह लोगों को 9 अंकों वाला यह नंबर भेज रहे हैं।
- जिसमें फोन के फटने, डाटा उड़ने और ना जाने क्या-क्या लिखकर भेज रहे हैं।
इस नंबर से कॉल आए तो मत उठाना :
- पिछले कुछ दिनों में इस नंबर को लेकर सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गई है।
- लोग इस नंबर को साझा करते हुए लिख रहे हैं कि इस नंबर से कॉल आए तो मत उठाना।
- अगर फोन पिक किया तो आपके फोन का डाटा उड़ जाएगा।
- बिना ये जाने कि ये नंबर किसका है, कहां का है. ये नंबर सही है या नहीं, बस लोग इसे वायरल कर रहे हैं।
- गौरतलब है कि इस नंबर से जुड़ी किसी भी तरह की कोई घटना अभी तक सामने नहीं आई है।
- साथ ही किसी भी साइबर सेल ने इस प्रकार की घटना की पुष्टि नही की है।
[/nextpage]