5 राज्यों के चुनाव के बाद अब देश भर में होली के त्यौहार की धूम है। कल शाम 6.38 से शुरू हुआ होलिका दहन का मुहूर्त और होलिका जलने के साथ ही देश होली के रंग में रंग गया। महिलाओं का ध्यान पकवान की तैयारियों की ओर है तो पुरुष भी ठंडई बनाने में व्यस्त हैं। देशभर में जश्न का माहौल है।
सीमा पर जवानों ने भी खेली होली
- अपने घरों से काफी दूर सीमा पर तैनात जवानों ने भी होली के त्यौहार का आनंद लिया
- एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर मनाया जश्न
- कुछ जवान फ़िल्मी गानों पर थिरकते भी नज़र आये
[ultimate_gallery id=”63345″]
प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को होली की बधाई
- PM मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई
- मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं”।
- प्रणब मुख़र्जी ने भी ट्वीट कर होली पर शांति का पैगाम दिया
- देश भर से तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिये देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
हमारी पूरी टीम की तरफ से आप सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं, हम आशा करते हैं आप यह त्यौहार उसी ख़ूबसूरती से मनाएंगे जैसा इसका मिज़ाज़ है। आप सभी की होली सुरक्षित हो और आनंदमय हो, धन्यवाद!