सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़े तनाव के बीच आज से गृह मंत्री राजनाथ सिंह लेह व कारगिल के दौरे पर.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहला दौरा-
- जम्मू-कश्मीर तक पहुंच बनाने के केंद्र सरकार के प्रयासों के तहत राजनाथ सिंह इस दौरे पर जा रहे है.
- राजनाथ सिंह 3 अक्टूबर को लेह और 4 अक्टूबर को करगिल का दौरा करेंगे.
- पीओके में भारतीय सेना की तरफ से आतंकी कैंपों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजनाथ पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं.
- राजनाथ सिंह इस यात्रा के दौरान विभिन्न वर्गो के लोगों से बातचीत भी करेंगे.
- गृह मंत्री इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और लोगों से बातचीत करेंगे.
- कश्मीर घाटी में वर्तमान अशांति को लेकर उनसे विचार-विमर्श भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डोभाल और पाक NSA की फोन पर हुई थी बात, तनाव कम करने पर हुई चर्चा
दौरे से पहले हुआ आतंकी हमला-
- राजनाथ सिंह मंगलवार को कारगिल का रुख़ करेंगे.
- गृह मंत्री के दौरे से एक रात पहले ही बारामूला में आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर हमला किया.
- रविवार की रात कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर गोलाबारी शुरू कर दी थी.
- इसमें एक जवान शहीद हो गया.
- सेना ने भी दो आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी भाग निकला.
- जम्मू-कश्मीर रवाना होने से पहले राजनाथ ने भारतीय एनएसए से सुरक्षा के हालातों के बारे में जानकारी ली है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें