[nextpage title=”Rajnath Singh” ]
देश के गृहमंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह का आज 65वां जन्मदिन है। सुबह से ही देश के कोने-कोने से उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विट कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
A humble leader, man of the people, valued colleague & friend…wishing HM @rajnathsingh ji on his birthday. Praying for his long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2016
A very happy birthday to Shri @rajnathsingh ji. My prayers to almighty for his long and healthy life.
— Amit Shah (@AmitShah) July 10, 2016
देखिये राजनीतिक जीवन के कुछ शानदार पलः
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh2″ ]
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के भभौरा गांव में हुआ था।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh3″ ]
राजनाथ सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में प्रथम श्रेणी में परास्नातक डिग्री हासिल की। इसके बाद मिर्जापुर के डिग्री कालेज में प्रवक्ता के पद पर काम किया।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh4″ ]
इसमें कोई शक नहीं कि राजनाथ सिंह कद्दावर नेताओं में शुमार होते हैं। दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहें हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh5″ ]
राजनाथ सिंह का विवाह सावित्री सिंह से हुआ। राजनाथ 13 वर्ष की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ गये थें।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh6″ ]
अपने छात्र जीवन में भी वे अपने चिरपरिचित अंदाज में ही रहते थे। उस वक्त भी वे माथे पर तिलक, पैरों में सैंडल और धोती-कुर्ता पहना करते थें।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh7″ ]
उनके पुराने मित्र बताते हैं कि जब भी उन्हें कालेज क्लास अटेंड नहीं करनी होती थी वह भागकर संघ के शिविर पहुंच जाते थें।
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh8″ ]
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh9″ ]
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh10″ ]
[/nextpage]