हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम में भाजपा की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष को घेरा है.
नोटबंदी के पीछे है साफ़ इरादा :
- हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम में भाजपा की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया है.
- जिसके तहत उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए नोटबंदी की बात कही.
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं करते हैं.
- बल्कि हम समाज को बदलने व पुनर्निर्माण के लिए राजनीती करते हैं.
- इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए भी बयान दिया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हमने नोटबंदी साफ़ इरादे से की है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए इस कदम को उठाया है.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने भारत-बंगलादेश बॉर्डर का भी मुद्दा उठाया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर भारत के साथ कोई देश खड़ा होता है तो वह बांग्लादेश है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा अन्तराष्ट्रीय मंचों पर भी बांग्लादेश भारत के साथ ही खड़ा होता है.
- साथ ही बांग्लादेश हर मुद्दे पर भारत का सहयोग करने को तैयार रहता है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही कोई देश आपका दोस्त हो.
- परंतु हर रिश्ते में एक सीमा होनी ज़रूरी हैं.
- जिसके लिए अब भारत-पकिस्तान बॉर्डर की 223.7 किलोमीटर सीमा को सुरक्षित करना ज़रूरी है.