गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में नक्सलियों से निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बंदूक के बल पर लोकतंत्र को नहीं दबाया जा सकता है.
बंदूक के बल पर लोकतंत्र को नहीं दबा सकते-
- नक्सलियों से निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली में हुई बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बंदूक के बल पर लोकतंत्र को नहीं दबाया जा सकता है.
- इस बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि सुकमा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अचूक उपाए करने होंगे.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि नक्सली हमलों में पिछले 20 सालों में 12 हजार लोगों की जानें गई है.
- उन्होंने बताया कि इन 12 हजार लोगों में से 2700 सुरक्षा बलों के जवान है.
- सुरक्षा बल जहाँ रहते हैं उस जगह को सुविधाजनक बनाने की बात राजनाथ सिंह ने की.
- राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सली समस्या से निपटने के लिए कारगर उपाय करने होंगे.
- उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या का समाधान केवल गोली से संभव नहीं है.
यूपी के 2 जिले हैं नक्सल प्रभावित-
- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व बैठक में बताया कि यूपी के 2 जिले सोनभद्र और चंदौली नक्सल प्रभावित हैं.
- केंद्रीय गृहमंत्री ने शार्ट, मीडियम, लॉग टर्म की नीतियां बनाने की जरुरत बताई.
- उन्होंने कहा कि नक्सल से निपटने के लिए समाधान निकालना होगा, सुरक्षाबलों के शिविरों को सुविधाजनक बनाना होगा.
- बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों को लोकल लोगों से जुड़ना होगा.
- राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में हालात को ज्यादा चिंताजनक बताया है.
गृहमंत्री ने की बैठक की अध्यक्षता-
- नक्सलियों से निपटने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया है.
- यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई.
- इस बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
- बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे CM योगी आदित्यनाथ!
यह भी पढ़ें: दिल्ली: जेट एयरवेज का पंख दूसरे विमान से टकराया, बड़ा हादसा टला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें