देश के पूर्वोत्तर राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर हुई और इसमें गृह सचिव, आईबी प्रमुख, डीजी सीआरपीएफ के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए।
पूर्वोत्तर राज्यों की कानून-व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा-
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बैठक पूर्वोत्तर राज्यों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई थी।
- बैठक में उत्तर-पूर्व राज्यों में तनावपूर्ण हालातों पर चर्चा हुई।
- गृहमंत्री ने जल्द से जल्द इन हालातों को नियंत्रण में लेने का आदेश दिया।
- बैठक में गृह सचिव, आईबी प्रमुख, डीजी सीआरपीएफ शामिल रहे।
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस हाई-लेवल मीटिंग में शामिल हुए।
- एक टीवी कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब बोलकर नहीं करेंगें, करके दिखाएंगे।
- कुछ समय पहले भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने के मामले में राजनाथ सिंह ने कहा था कि लोगों को ऐसा नहीं समझना चाहिए कि सरकार कुछ भी नहीं कर रही।
- राजनाथ सिंह ने शहीद जवान उमर फैयाज़ को युवाओं का रोल-मॉडल बताया था।
यह भी पढ़ें: बेनामी लैंड डील: लालू प्रसाद के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी!
यह भी पढ़ें: बिहारः मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, 27 बच्चे हुए बीमार!