गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जम्मू कश्मीर के हालात को काबू में करने के लिए घाटी जाएंगे। आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से जम्मू कश्मीर में पिछले 45 दिनों से कर्फ्यू जारी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर दौरा दो दिनों का होगा।
- जम्मू कश्मीर में 11 साल के बाद बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है।
- 2600 BSF को केंद्र सरकार की ओर से घाटी में शान्ति व्यवस्था बहाल कराने के लिये लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीरी युवाओं के हाथ में पेन और कम्प्यूटर हो, बारूद नहीं- राजनाथ !
- बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से कश्मीर के लिए रवाना होगें।
- कश्मीर में उपजी हिंसा को लेकर कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों और राज नेताओं से करेंगे बातचीत।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिया कश्मीर हिंसा पर दिया बयान :
- जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर हिंसा पर कहा था कि मुट्ठी भर लोग शांति के विरोधी हैं।
- ये लोग युवाओं को कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए भड़का रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बख्तरबंद गाडियों से चलेंगे सुरक्षा बलों के जवान !
- एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा: ये लोग कश्मीर में शांति नहीं चाहते हैं।
- युवाओं को अपने निहित स्वार्थ के कारण हिंसा के लिए उकसा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री महबूबा का गत माह घाटी में हिंसा शुरू होने के बाद ये पहला बार जम्मू का दौरा था।
घाटी में कुछ और कंपनियों की हो सकती है तैनाती:
- राज्य के समस्याग्रस्त इलाकों में कानून व्यवस्था बनाने के लिए बीएसएफ की 26 कंपनियों को भेजा जा रहा है।
- बीएसएफ की ये 26 कंपनियां गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से बुलायी गयी हैं।
- 30 अतिरिक्त कंपनियां में अगले कुछ दिनों में घाटी में भेजी जा सकती हैं।
- ये सभी कंपनियां अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात की गयी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें