Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

38 दिनों बाद सामने आयी हनीप्रीत ने बताया, कहाँ थी इतने दिन ?

honeypreet inaan

25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से रेप के आरोप में दोषी पाए जाने पर 20 साल की सजा हुई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार बाबा की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को ढूँढने में लगी हुई है। मगर पिछले 38 दिनों में पुलिस उसे नहीं ढूँढ पायी है। अब हनीप्रीत खुद मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने आयी है।

हनीप्रीत ने किया खुलासा :

  • 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के आरोप का दोषी पाया गया था।
  • इसके बाद से पुलिस लगातार बाबा की मायावी दुनिया के राज खंगालने में लगी हुई है।
  • साथ ही पुलिस को बाबा की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत की भी काफी दिनों से तलाश थी।
  • राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत बिलकुल गायब हो गयी थी।
  • सुनने में आया कि वो गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार के रास्ते से नेपाल भाग चुकी है।
  • अब बाबा की बेटी हनीप्रीत खुद दुनिया के सामने आयी है और उसने कई खुलासे किये हैं।
  • हनीप्रीत ने आज 2 न्यूज़ चैनल्स को इंटरव्यू देकर अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है।

मैं देशद्रोही नहीं :

  • इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा कि बाप-बेटी के रिश्ते को गंदा करके पेश किया जा रहा है।
  • उसने कहा कि बाबा के जेल जाने के बाद से मैं डिप्रेशन में चली गयी थी।
  • हनीप्रीत ने कहा कि मैं देशद्रोही कैसे हो सकती हूँ।
  • मैं कोर्ट से मंजूरी मिलने पर ही अपने पिता के साथ गयी थी।
  • अगर मुझे मंजूरी न मिलती तो इतनी फ़ोर्स के बीच कैसे चली जाती।
  • उसने कहा कि मैं तो पिता के साथ थी तो दंगे-फसाद में कैसे शामिल हो सकती हूँ।
  • हनीप्रीत ने कहा कि ये सारा दंगा शरारती तत्वों ने किया था।
  • उसने कहा कि हमें कोर्ट पर भरोसा है और हम पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील करेंगे।
  • हनीप्रीत ने दावा किया कि मैं भागी नहीं थी बस डिप्रेशन में चली गयी थी।
  • मेरा बाप जेल चला गया था तो मुझे झटका लगा जिससे अब मैं बाहर निकली हूँ।
  • उसने कहा कि मुझे जैसा भी दिखाया गया मैं वैसी बिलकुल भी नहीं हूँ।
  • हनीप्रीत ने कहा कि मैं खुद अपना ये रूप देखकर काफी डर गयी थी।

Related posts

PoK पर फारुक अब्दुल्ला के बयान से मचा बवाल!

UP.org Editor
8 years ago

मणिपुर : बीजेपी के विज्ञापन पर चला EC का डंडा, दर्ज हुई FIR!

Vasundhra
8 years ago

रिलायंस ने की डीजल कीमतों में कटौती, सरकारी तेल कंपनियों की बढ़ी परेशानी!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version