मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय से किसानों द्वारा अपने ऋण को मांफ कराने और मुआवज़े की मांग को लेकर एक आंदोलन कराया जा रहा है. बता दें कि इस आंदोलन के तहत किसानों द्वारा लगातार हिंसा की गयी थी जिसके चलते वे अपनी ही हिंसा के शिकार भी हो गए थे. जिसके बाद एमपी सरकार द्वारा कई वादे तो किये गए परंतु अभी तक किसानों के लिए कोई ऐलान नहीं किया. जिसके बाद यहाँ पर एक के बाद किसानों द्वारा मौत को गले लगाया जा रहा है.
इलाज के दौरान हुई मौत :
- मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से खबर आ रही है जहाँ एक किसान रस्सी पर झूल गया है.
- खबर के मुताबिक़ ये किसान एक लंबे समय से क़र्ज़ के तले दबा हुआ था.
- जिसके कारण उसे किसी तरह से कोई राहत ना मिल पाने की सूरत में उसने यह कदम उठाया है.
- आपको बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हुआ था जो अभी भी जारी है.
- जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों से मुलाक़ात की गयी थी और उनकी समस्या सुनी गयी थी.
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों से मुलाक़ात के बाद प्रण लिया था कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे.
- परंतु अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह का कोई ऐलान होता नज़र नहीं आ रहा है.
- ऐसे में किसानों को और कोई दिशा ना दिख पाने की सूरत में वे आत्महत्या जैसे रास्ते पर निकल पड़े हैं.
- बता दें कि बीते कुछ समय से कई किसानों द्वारा मौत को गले लगाया गया है.
- जिसके बाद अब मौत का यह आंकडा बढ़ता ही जा रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
- बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए किसान आंदोलन ने पूरे देश में अपना असर दिखाया है.
- जिसके बाद पंजाब समेत राजस्थान और महाराष्ट्र में भी किसानों द्वारा आंदोलन किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मीसा के पति शैलेश ने रिकॉर्ड कराया अपना बयान!