कितने मरे ये गिनना हमारा काम नहीं, जो करना था वो हमने सफलतापूर्वक किया: बीएस धनोहा
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बार पहली बार वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। बालाकोट एयर स्ट्राइक और उसके बाद उठ रहे सवालों पर वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कोयंबटूर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिलसिलेवार जवाब दिए।
- इस दौरान उन्होंने मिग 21 को हर लिहाज से बेहतरीन लड़ाकू विमान बताया।
- एयर चीफ मार्शल ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर सवालों के भी जवाब दिए।
- उन्होंने कहा कि पायलट की फिटनेस से कोई समझौता नहीं होगा।
- एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने एयर स्ट्राइक में टारगेट को हिट किया।
हमले में हताहत हुए आतंकियों की संख्या की जानकारी सरकार देगी: बीएस धनोहा
बालाकोट हवाई हमले में हताहत हुए आतंकियों की संख्या की जानकारी सरकार देगी। लक्ष्य के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में विस्तार से बताया था… अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना क्यों उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब दिया होता…
- अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते…?”
- कितने आतंकी मरे इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लाशें गिनना हमारा काम नहीं है,
- हमें जो करना था वो हमने सफलतापूर्वक किया।
- पाकिस्तान के एफ 16 को गिराने वाले मिग 21के बारे में बताते हुए।
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल किया गया।
- मिग 21 आधुनिक हथियार प्रणाली वाला उन्नत विमान था।
- और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और बेहतर हथियार सिस्टम हैं।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें