अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित भारतीय दूतावास के पास एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ।
सभी कर्मचारी सुरक्षित-
- काबुल में भारतीय दूतावास के पास एक बम धमाका हुआ है।
- इस बम धमाके से भारतीय दूतावास की इमारत को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
- इस धमाके से भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
- लेकिन अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बम धमाके में करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर है।
[ultimate_gallery id=”77984″]
- काबुल के इस हाई सिक्योरिटी वाले डिप्लोमेटिक एरिया में यह शक्तिशाली बम धमाका हुआ है।
- धमाके के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।
- दूतावास की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं।
- काबुल में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि धमाका भारतीय दूतावस से ज्यादा दूर नहीं हुआ है।
- उन्होंने बताया कि धमाके में हमारी इमारत के साथ-साथ कई इमारतों को क्षति हुई है लेकिन भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं।’
- भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर भारतीय दूतावास के पास धमाके पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने लिखा, ‘भगवान की कृपा से काबुल विस्फोट में भारतीय दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित हैं।’
यह भी पढ़ें: भोपाल में आतंक फैलाने की साजिश, लगातार मिल रही बम धमाके की धमकियां!
यह भी पढ़ें: दिल्ली: J&K कैडर आईएएस आशीष दहिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!