2 अप्रैल यानी शनिवार के दिन देश की सबसे बड़ी सुरंग का उदघाटन होने जा रहा है बता दें कि इस सुरंग का नाम चेनैनी-नशरी सुरंग रखा गया है. जिसका उदघाटन करने स्वयं पीएम मोदी द्वारा किया जाना है. परंतु पीएम के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले ही यहाँ के हुर्रियत नेता इसका विरोध करने लगे हैं. बता दें कि इन अलगाववादी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के आगमन पर हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके बाद अब इस स्थिति को देखते हुए घाटी में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किये जा रहे हैं.
केंद्र सरकार घाटी की जनता को रोड बनवाकर नहीं खरीद सकती :
- 2 अप्रैल को देश की सबसे लंबी हाईवे सुरंग यानी चेनैनी-नशरी सुरंगके उदघाटन के लिए कल का दिन तय किया गया है.
- बता दें कि सुरंग का उद्घाटन खुद पीएम मोदी द्वारा किया जाना है.
- परंतु उनके कश्मीर में आगमन से पहले यहाँ के हुर्रियत नेताओं द्वारा इसमें रोड़ा दाल दिया गया है.
- दरअसल यहाँ के नेताओं द्वारा पीएम मोदी के कश्मीर आने पर हड़ताल करने का एलान किया गया है.
- आपको बता दें कि इन हुर्रियत के नेताओं में गिलानी, मिरवैज़ उम्र फर्रुख व यासीन मालिक मुख्या हैं.
- उनके अनुसार केंद्र सरकार घाटी में रोड बनवा व विकास कर जनता को खरीद नहीं सकती है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी यहाँ उस दौरान यात्रा कर रहे हैं जब घाटी की जनता आये दिन सेना का शिकार बन रही है.
- आपको बता दें कि कल यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे बड़ी सुरंग का उदघाटन किया जाना है.
- ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए यहाँ की सेना द्वारा सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं.
- यही नहीं सेमना हर संभव कोशिश कर रही है कि इस हुर्रियत नेताओं की हड़ताल को रोका जा सके.