हैदराबाद के दोहरे बम विस्फोट कांड में यासीन भटकल और इंडियन मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को एनआईए की कोर्ट दोषी पाया है। बता दें कि ये बम विस्फोट 21 फरवरी, 2013 में हैरदाबाद के दिलसुखनगर में किया गया था। जिसमे 18 लोग मारे गए थे जब कि 131 अन्य लोग घायल हुए थे। चेरापल्ली केंद्रीय जेल में स्थित एनआईए अदालत में चल रहे इस मामले पर कोर्ट में 7 नवंबर को हुई बहस पूरी हो गई थी।जिसके बाद कोर्ट ने 21 नवंबर तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
19 दिसंबर को सज़ा का एलान करेगी कोर्ट
- हैदराबाद के दोहरे बम विस्फोट कांड में यासीन भटकल और इंडियन मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को NIA की कोर्ट दोषी पाया है।
- बता दे कि इंडियन मुजाहिद्दीन के किसी आतंकी को देश में पहली बार किसी भी मामले में दोषी पाया गया है।
- इन दोषियों के लिए सजा का एलान 19 दिसंबर को किया जायेगा।
- बता दें कि इंडियन मुजाहिद्दीन के सहसंस्थापक यासीन भटकल के साथ जिन चार लोगों को दोषी पाया गया है।
- उनके नाम जिया उर रहमान उर्फ वकास, असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी,
- तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और ऐजाज शेख हैं।
- ये पाँचों फिलहाल चेरापल्ली जेल में कैद हैं।
- बता दें की इन पाँचों ने 21 फरवरी, 2013 को हैदराबाद के भीड़भरे इलाके दिलसुखनगर में दोहरा बन विस्फोट किया था।
- ये दोनों विस्फोट कोंणार्क और वेनकताद्री थियेटरों के निकट किये गए थे।
- ये दोनों बम विस्फोट साइकिलों पर बम लगाकर किये गए थे।
- जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 131 घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें :कश्मीर :महबूबा सरकार का बड़ा फैसला बुरहान के घरवालों को मिलेगा चार लाख मुआवजा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें