हैदराबाद हाईकोर्ट के जज ने गाय को भगवान और माँ का विकल्प बताया है। जज ने कहा कि गाय देश की पवित्र संपदा है।
भगवान और माँ का विकल्प है गाय-
- हैदराबाद हाईकोर्ट के जज बी. शिवा शंकर राव ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलना चाहिए।
- 10 जून को एक याचिका की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि गाय को भगवान और माँ का विकल्प है।
- उन्होंने गाय को पवित्र राष्ट्रीय धरोहर बताया।
- बकरीद के अवसर पर काटने के लिए लेकर जा रही 63 गाय और 2 भैसों को सीज करने के राज्य सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए जज ने ये बातें कहीं।
- गौवंश ट्रेडर की याचिका को निरस्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का राष्ट्रीय पशु गाय होना चाहिए।
- इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।
- साथ ही गौहत्या करने पर उम्र कैद की सजा की मांग की थी।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने पशु मंडियों में वध के लिए जानवरों की खरीद और बिक्री पर बैन लगाया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के जज की टिप्पणी: मोर सेक्स नहीं करते, सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा!
यह भी पढ़ें: आधार से PAN लिंकिंग फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक!