भारत देश में विभिन्न धर्म हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह की संस्कृतियाँ भी विद्दमान हैं. परंतु इस देश में धर्मों के अंतर्गत कुछ ऐसे नियम-क़ानून भी हैं जो महिलाओं के जीवन को किसी और ही दिशा में ले जाते हैं. इसमें से ही एक नियम तीन-तलाक भी है जिसके चलते आज देश में ना जाने कितनी महिलाओं का जीवन बर्बाद हो गया है. वैसे तो देश में आज के समय में महिलाओं को पुरषों के बराबर समझा जाता है. परंतु इसी देश का एक चेहरा यह भी है जिसमे महिलाओं को केवल तीन बार तलाक देकर उनके अपने परिवार से अलग कर दिया जाता है. इसी क्रम में हैदराबाद की एक महिला को भी पोस्ट कार्ड के ज़रिये तलाक भेजा गया था जिसके बाद इस महिला द्वारा शिकायत करने पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश भर में तूल पकड़ रहा है तीन तलाक का मुद्दा :
- देश में इन दिनों एक मुद्दा बहुत गर्माया हुआ है जिसमे नेताओं द्वारा राजनीति भी खेली जा रही है.
- बता दें कि यह मुद्दा इस्लाम धर्म के अनुसार महिलाओं के दिए जाने वाले तीन तलाक का है.
- इस मुद्दे के ज्ञाता या यूं कहें इस्लाम धर्म के प्रचारकों के अनुसार यह नियम महिलाओं के हित के लिए बनाए गए हैं.
- यही नहीं उनके अनुसार यह नियम महिलाओं को उनके परिवार के साथ जुड़े रहने की ओर एक कदम है.
- इस मुद्दे पर अन्य जानकारों की माने तो यह नियम महिलाओं के जीवन को केवल खराब करता है.
- तीन तलाक के मुद्दे पर सभी लोगों की अपनी राय है, परंतु मुस्लिम महिलाओं के अनुसार यह नियम उनके हक़ को ख़त्म कर देता है.
- जिसके बाद अब इन महिलाओं द्वारा इस नियम को ख़त्म करने हेतु आवाज़ उठायी जा रही है.
- फिर भी यह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
- इसी क्रम में अब हैदराबाद के एक जिले में पति द्वारा अपनी पत्नी को पोस्टकार्ड के ज़रिये तलाक दिया गया है.
- जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की है.
- बता दें कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए यहाँ की पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.