अपने भाषणों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक बार विवादित शबदों का प्रयोग किया। महाराष्ट्र में एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी हाल में भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, भले ही उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया जाए।
- महाराष्ट्र के लातूर में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. भागवत साहब अब आप क्या करोगे?’
- ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बात का जबाब देते हुए ऐसा बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि नई पीढ़ी को ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे सीखने की जरूरत है।
- ओवैसी ने हुंकार भरते हुए कहा, ‘संविधान में ये भारत माता कह जय का नारा कहीं नहीं लिखा है
- उन्होने कहा कि संविधान नहीं कहता कि भारत माता की जय बोलो। ऐसे में भले ही आप मेरी गर्दन पर चाकू रख दो, मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा.’
- इसके साथ ही ओवैसी ने साफ किया कि वे इशरत जहां के परिवार को मदद करते रहेंगे.
- गौरतलब है कि 15 जून 2004 को कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मुंबई की छात्रा इशरत जहां और उसके तीन कथित सहयोगी प्रणेश गोपीनाथ पिल्लै, अमजद अली और जिशान जौहर मारे गए थे।
- इसके घटना के बाद इशरत जहां को लेकर विवाद जारी है कि वह आतंकवादी थी या नहीं।