भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हर साल की तरह इस साल भी एक सूची जारी की गयी है. बता दें कि यह कोई आम सूची नहीं है बल्कि एक ऐसी सूची है जिसने सभी बैंकों में होने वाली प्रक्रियाओं की पोल खोल कर रख दी है. बता दें कि RBI द्वारा वर्ष 2016 में बैंकों द्वारा की गयी धोखा-धड़ी के मामलों की सूची जारी की गयी है. इस सूची में देश के दिग्गज बैंक ICICI द्वारा पहला स्थान हांसिल किया गया है.
SBI और HDFC भी नहीं हैं पीछे :
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हाल ही में देश के सभी बैंकों के सम्बंधित एक सूची जारी की गयी है.
- बता दें कि इस सूची के अनुसार इसमें वे नाम शामिल किये गए हैं जिनमे सबसे ज्यादा धोखाधड़ी हुई है.
- इस सूची के अनुसार देश के दिग्गज बैंक ICICI के करीब 455 मामले ऐसे हैं जो धोखाधड़ी से सम्बंधित हैं.
- वहीँ SBI और HDFC बैंक भी इस दौड़ में कहीं पीछे नहीं हैं.
- जिसके तहत स्टेट बैंक में करीब 429 मामले ऐसे हैं जो धोखे के अंतर्गत आते हैं.
- इसके अलावा स्टैण्डर्ड चार्टेड बैंक के करीब 244 मामले तो वहीँ, HDFC के करीब 237 मामले धोखाधड़ी के हैं.
- इसी क्रम में एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा व सिटीबैंक भी हैं इस सूची में शामिल.
- आपको बता दें कि RBI द्वारा यह सूची वित्तमंत्रालय को भेजी गयी है.
- जिसके बाद अब वित्तमंत्रालय द्वारा तय किया जाएगा कि इन सभी मामलों में क्या कार्यवाई करनी है.
- आपको बता दें कि RBI द्वारा इस सूची के अलावा एक और सूची भी भेजी गयी है.
- इस सूची के अनुसार इन बैंकों के जिन कर्मचारियों का इस तरह की धोखाधड़ी में हाथ है उनका भी नाम इसमें शामिल है.
- आपको बता दें कि इस सूची में SBI के 64 कर्मचारी, HDFC बैंक के 49 व एक्सिस बैंक के 35 कर्मचारी शामिल हैं.