बीएसफ के 29वें बटालियन टी.बी  यादव ने बीएसफ जवानों की दर्द भरी कहानी एक विडियो द्वारा ज़ाहिर की जिसमें साफ़ साफ देखा गया की बीएसफ जवानों को इतनी कड़ी मेहनत के बाद किस तरह का खाना दिया जाता है.वायरल हुए विडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.सच्चाई से रूबरू होते ही आरोपों का दौर शुरू हो गया है.

बीएसफ के डीआईजी ने बोला जवान का रिकॉर्ड खराब

  • बीएसफ के डीआईजी ने वायरल हुए इस विडियो पर बयान दिया है.
  • उन्होंने बोला इस जवान के बीस साल के कार्यकाल में चार बार विभिन्न पहलुओं पर आरोप दर्ज हैं.
  • जिसके कारण उसे प्रमोशन नहीं मिल पाया है.
  • शायद इसी कुंठा में जवान ने ये विडियो वायरल किया है.
  • मामला बहुत ही गंभीर है.आरोपों की जांच होगी अगर आरोप सही हुए तो उचित कार्यवाही की जाएगी.
  • बीएसफ के आईजी ने कहा माना की खाने में विभिन्नता नहीं है.
  • इस सन्दर्भ में कभी किसी जवान से शिकायत नहीं आई.

आईजी डी.के उपाध्याय ने बोला टी.बी यादव दूसरे कैंप में शिफ्ट करेंगें

  • मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जवान को दूसरे कैंप में भेजा जाएगा.
  • ताकि उसपर कोई उपरी दबाव ना बना सके.
  • उन्होंने बोला की डीआईजी ने कैंप का दौरा किया.
  • दूसरे जवानों द्वारा पूछे जाने पर इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं आई.
  • अगर जवानों को दिए जाने वाले खाने का स्तर सही है?
  • तो वीडियो में दिखाया गया खाना किस स्तर का कहलायेगा.
  • जली हुई रोटियां और सादी दाल के नाम पर खानापूर्ति हो रही है.

https://twitter.com/Interceptors/status/818493193905840129

  • बात खाने की थी जवान के कार्यकाल और रिकॉर्ड पर बात क्यों पहुंची?

  • दस घंटे की ड्यूटी घर से दूर रहकर भी अगर देश के जवान इस तरह खाना.
  • खाने को मजबूर हैं तो लानत है ऐसे महकमे पर.
  • जहां देश के रक्षा के नाम पर इस तरह का खाना खाना पड़ रहा है.
  • बात निष्पक्ष जांच की है पर ये जांच भी कागजों और तारीखों में दब कर रह जायेगी.
  • तंत्र में रहकर सिस्टम से आजतक कोई लड़ नहीं पाया है.
  • इस जांच के बाद क्या फैसला आयेगा ये बात गुर करने वाली होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें