हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर मेडिकल उपकरण के बीच से संदिग्ध रोडियोएक्टिव मटीरियल लीक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने इस इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी।
एयर फ्रांस से आये उपकरण :
- हाल ही में इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक हुआ है।
- यह मटीरिअल कार्गो टर्मिनल पर रखे मेडिकल उपकरण के बीच था।
- बताया जा रहा है कि यह मेडिकल उपकरण एयर फ्रांस से आया था।
- इस घटना की खबर मिलते ही परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड मौके पर पहुँच गया था।
- हालांकि जानकारी के अनुसार अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
- मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें हवाई अड्डे से सुबह करीब 10:45 बजे फ़ोन आया था।
- फ़ोन पर मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर दी गयी थी।
- गर्ग के अनुसार पूरे कार्गो टर्मिनल की घेराबंदी कर दी गई है।
- इसके साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को इस घटना के बारे में सूचित किया गया है।
- आपको बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन व एयर फ्रांस के अधिकारियों से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
- मौके पर तैनात पुलिस के अनुसार यह इलाका यात्री इलाके से 1.5 किलोमीटर दूर है।
- उनके अनुसार इस इलाके को खाली करा लिया गया है और घेराबंदी कर दी गई है।
- आपको बता दें कि मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों का एक दल भी मौके पर पहुंच रहा है।
- अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जानकारी में इस पदार्थ में सोडियम मोलिबडेट पाया गया है जिसका वे विश्लेषण कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें