कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस.जे.एम गिलानी ने सोमवार को बताया कि हाल में हुई जाँच में यह पता चला है कि दक्षिण कश्मीर में हुई बैंक लूट की घटनाओं में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की भूमिका थी।
जाँच में हुआ खुलासा-
- कश्मीरी आईजीपी एस.जे.एम गिलानी ने दक्षिण कश्मीर में बैंक लूट के हालिया मामलों को लेकर खुलासा किया.
- उन्होंने बताया कि एक जाँच में पता चला कि इन बैंक लूट में में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का हाथ था.
- आगे उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी तत्वों द्वारा पैसे देकर कुछ छात्रों को पत्थर फेंकने के लिए भड़काया गया था.
- उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को समझाएं.
- साथ ही उन्होंने माता-पिता से बच्चों को काउंसिल करने की बात कही.
- आईजीपी ने बताया कि कश्मीर में करीब 200 आतंकवादी सक्रिय है.
- उन्होंने बताया कि पिछले साल इसमें 95 युवा शामिल हुए हैं.
- आगे उन्होंने बताया कि कश्मीर में एक महीने बाद सोशल मीडिया साइटों और ऐप्लिकेशन पर पाबंदी की समीक्षा भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बंदूक के बल पर लोकतंत्र को नहीं दबाया जा सकता : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें: माँ ने दो साल तक अपनी ही बेटी को किया था कैद, पुलिस ने कराया मुक्त!