उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध IIT कानपुर ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया है. बता दें कि यहाँ के छात्रों ने अपने दीक्षांत समारोह के लिए पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए भारतीय पहनावे को चुना है जिसके बाद अब इस कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं इस वेशभूषा में नज़र आयेंगे.
जून 15 से 16 के बीच होगा दीक्षांत समारोह :
- उत्तरप्रदेश के कानपुर स्थित IIT कॉलेज अब जल्द ही इतिहास रचने जा रहा है.
- जिसके तहत यह कॉलेज ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक कदम अपनी संस्कृति की ओर बढ़ाया है.
- बता दें कि इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने दीक्षांत समारोह के लिए भारतीय वेशभूषा को चुना है.
- जिसके तहत वे इस कार्यक्रम में कुर्ता पजामा व कुर्ती चूडीदार पहनकर उनकी डिग्री लेंगे.
- बता दें कि यह कार्यक्रम आगामी 15 से 16 जून के बीच में होना है.
- साथ ही इस साल होने वाला दीक्षांत समारोह कॉलेज के लिए 50वाँ समारोह है.
- इस कारण भी यह दिन यहाँ के छात्रों के लिए अहम माना जा रहा है.
- ऐसे में इन छात्रों ने पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए इस साल भारतीय वेशभूषा को अपनाने का मन बनाया है.
- वैसे आम तौर पर इस तरह के कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा गाउन और हेड गियर पहना जाता है.
- परंतु इन छात्रों द्वारा इस प्रथा को तोड़ते हुए उन्होंने भारतीय वेशभूषा को अपनाया है.
- कॉलेज प्रशासन की माने तो यह पहली बार होगा जब इस कॉलेज में इस तरह का बदलाव देखा जाएगा.
- साथ ही उनके अनुसार वे अभी कॉलेज द्वारा इन छात्रों के कपड़ों के रंगों को चुना जा रहा है.
- जिसके बाद जल्द ही इस कार्यक्रम के लिए इन छात्रों की वेशभूषा तैयार हो जायेगी.
- गौरतलब है कि टाटा एंड संस के मालिक जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होने जा रहे हैं वे भी भारतीय लिबास में नज़र आयेंगे.
- जिसके बाद इस कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय अंग्रेज़ी संस्कृति को नकार कर भारतीय परंपरा को अपनायेंगे.
यह भी पढ़ें : बेनामी संपत्ति मामले में IT ने मीसा भारती को फिर भेजा समन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें