भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 19 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
19 फरवरी के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1389 में सुलतान घियासु दिन तुगलक शाह दिल्ली के सुल्तान का निधन हुआ था.
- 1670 में महान मराठा छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था.
- 1818 में बापू गोखले आखरी जनरल मराठा किंगडम का निधन हुआ.
- 1861 में तमिलनाडु के कवि स्वामीनाथम अय्येर का जन्म हुआ था.
- 1891 में अमृता बाज़ार पत्रिका दैनिक पत्रिका बनी थीं.
- 1895 में मुंशी नवल किशोर महान समाज सेवक,इतिहासकार, का निधन हुआ था.
- 1902 में में पंडित लल्लू राम फोर्ट विल्लिय्म कोलेज में प्रोफेसर पद पर आये थे.
- 1911 में फिल्म अदाकारा मेर्ले ओबेरोन का जन्म हुआ था.
- 1915 में गोपाल कृष्णा गोखले सोशल रिफॉर्मर,राजनीतिक का निधन हुआ था.
- 1919 में अरविन्द गोखले महान मराठा लेखक का जन्म हुआ था.
- 1922 में बियंत सिंह पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री का जन्म हुआ था.
- 1956 में आचार्य नरेंद्र देवमहान क्रांतिकारी का निधन हुआ था.
- 1986 में कंप्यूटर से रेलवे टिकट निकालने की प्रणाली का उद्घाटन हुआ था.
- 1992 में श्रीधर नारायण बेंद्रे महान आर्टिस्ट का निधन हुआ था.
- 1994 में चम्बल डकैत फूलन देवी परोल पर ग्यारह साल बाद रिहा हुई थीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें