भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है.2 फरवरी का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
महात्मा गांधी नरेगा दिवस
- आज के दिन महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लोयेमेंट गारंटी एक्ट (मनरेगा)को
- देश के 200 विभिन्न जिलों में लागू किया गया था.
- एक अप्रैल 2008 से इसे आधिकारिक तौर पर लागू किया गया था.
2 फरवरी के इतिहास के अन्य प्रमुख अंश-
- साल 1814 में कलकत्ता म्यूजियम का स्थापन हुआ था.
- वर्ष 1835 में अंग्रेजी भाषा को आधिकारिक,सरकारी और कोर्ट की भाषा का दर्जा दिया गया था.
- 1835 में इंग्लिश एजुकेशन एक्ट को इंडियन काउंसिल द्वारा पेश किया गया था.
- 1915 में मशहूर नॉवेलिस्ट खुशवंत सिंह का पंजाब में जन्म हुआ था.
- 1949 में प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया का गठन हुआ था.
- 1953 में आल इंडिया खादी एंड ग्रामीण इंडस्ट्रीज का संचालन हुआ था.
- 1959 में इंदिरा गांधी 41 साल की आयु में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं थीं.
- 1977 में बाबू जगजीवनराम ने इमरजेंसी रूल का बहिष्कार कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
- 2011 में कृष्णास्वामी भारत के रक्षा विशेषज्ञ का निधन हुआ था.