बीते दिनों सारकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय लेने के बाद देश में कैश की किल्लत हो गयी है. ना तो ATM में पैसा है ना बैंकों में ऐसे में एक दिलचस्प खबर सामने आई है.
दस के सिक्कों में बीस हजार रुपए :
- नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में कैश की किल्लत को लेकर जहाँ एक ओर तनाव बना हुआ है.
- वही दूसरी ओर दिल्ली से एक रोचक खबर सामने आ रही है.
- दिल्ली निवासी शख्स जब बैंक में कैश निकालने गए तो बैंक ने उन्हें 10 रुपए के 2 हजार सिक्के दे दिए.
- इम्तियाज आलम नाम के इस शख्स ने बताया कि उन्हें बीस हजार रुपये की जरूरत थी.
- जिसके लिए वह बैंक गए थे जहाँ बैंक ने उन्हें ये रकम दस रुपये के सिक्के के रूप में दे दी.
- यानी दस के सिक्कों में बीस हजार रुपए.
- इम्तियाज आलम का कहना है कि बैंक में कैश खत्म हो गया था.
- जिसके बाद बैंक ने उन्हें 10 रुपए के दो हजार सिक्के लेने का ऑफर किया.
- इम्तियाज़ के अनुसार वे इस प्रस्ताव को मना ना कर सके इसलिए उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.
- उनके अनुसार अगर वह इन सिक्कों को नहीं लेते तो उन्हें फिर से लंबी लाइन में लगना पड़ता.
- वहीं अगर वजन के हिसाब से देखें तो इन सिक्कों का वजन करीब साढ़े पंद्रह किलो है.