शहीद मेजर विभूति शंकर की अंतिम विदाई में
परिवार के साथ साथ लोग भी न रोक पाए अपने आंसू
पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद देहरादून के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को आज अंतिम विदाई दी गई। ढ़ौंडियाल की अंतिम विदाई में उनका पूरा पैतृक गांव पहुंचा। मंगलवार सुबह अंतिम विदाई के दौरान जहां सन्नाटा पसरा था, वहां एकाएक कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी द्वारा उन्हें सैल्यूट करते हुए दी गई श्रद्धांजलि
अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी तिरंगे में लिपटे मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के पार्थिव शरीर के पास ही बैठी रहीं और एक टक देखती रहीं। अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी उनके सैल्यूट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शादी को महज 10 महीने हुए थे। जम्मू के पुलवामा में शनिवार को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद देहरादून निवासी मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके निवास डंगवाल मार्ग पर अंतिम दर्शन को रखा गया।
- शहीद की पत्नी निकिता, मां, दादी और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल।
- इस दौरान शहीद की पत्नी ने कहा जयहिंद। साथ ही पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया। बोली आई लव यू विभू।
- पत्नी ने खुद शवयात्रा की अगुआई की।
- शहीद की पत्नी ने कहा कि जो चले गए उनसे कुछ सीखें, दुनिया में जो शहादत देते हैं, उनसे सीखना चाहिए।
- देश के लिए काम करने के बहुत सारे फील्ड हैं, ईमानदारी से काम करें।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें