मंगलवार की रात से 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों पर लगी रोक इसी के साथ सरकार ने यह साफ कर दिया कि काले धन के खिलाफ ये सर्जिकल स्ट्राइक हैं और इसका असर उन लोगों पर होगा जिनके पास काला धन हैं. ईमानदार और आम जनता को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं.सरकार के इस फैसले के अनुसार आप 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर जाकर 500 और 1000 रुपये के जितने भी नोट हैं उसे जमा कर सकते हैं. लेकिन बात यह भी हैं कि कोई भी शख्स अपना कला धन बैंक में जमा कर सकता है. लेकिन सच तो यह हैं कि काला धन वाले ऐसा करते वक़्त पकड़े जाएंगे.

नोटों को बदलने के लिए दी गयी सुविधा:

  • 1000 और 500 के रूपये के नोटों को बीती रात से ही बंद कर दिया गया हैं.
  • साथ ही सरकार ने इनकम टैक्स विभाग को यह ज़िम्मेदारी दें दी हैं.
  • इनकम टैक्स वाले बैंकों के साथ तालमेल बिठाकर देंखे की कौन -कौन लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक में ज्यादा जमा कर रहें हैं.
  • सरकार ने देश में यह नियम भी लागू कर दिया हैं कि 50,000 से ऊपर कैश जमा करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड मांगा जाएगा.
  • ऐसा करने पर ऑटोमैटिक तरीके से आईटी विभाग के पास आपकी जमा की हुई रकम की जानकारी पैन कार्ड के जरिए मिल जाएगी.
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार ब्लैक मनी की रोकथाम और देश में जाली करेंसी के जाल को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया हैं.
  • जो लोग काले धन को बैंक में जमा करने आएगें व जिसपर टैक्स चोरी की गई है उसपर उन्हें आईटी डिपार्टमेंट 30-120 फीसदी के बीच पेनाल्टी लगाएगा.
  • देश में 17 लाख करोड़ रुपये का फिजिकल कैश सर्कुलेशन हो रहा हैं जिसका 88 फीसदी हिस्सा 500 और 1000 रुपये के नोट हैं.

यह भी पढ़ें : जानियें दूध के साथ कच्चा अंडा मिलाकर पीने के लाभ!

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें