आठ नवम्बर से लागू नोट बंदी के बाद काला धन जमा करने वालों पर सरकार हर तरह सड़े शिकंजा लगा रही है.आठ नवम्बर के बाद जिन्होंने भी कार खरीदी है उन पर भी रहेगी नज़र.
देश भर के शोरूम मालिकों को मिला नोटिस
- इनकम टैक्स अधिकारियों ने देश भर में स्थित तमाम शो रूम मालिकों को नोटिस भेजा.
- जिसमे आठ नवम्बर के बाद हुई चार पहियों की बिक्री का ब्योरा माँगा है.
- साथ ही ग्राहकों का नाम और उनकी डिटेल्स भी निकलवाई जा रही है .
- अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाये तो नोट बंदी के बाद ज्वेलरी, कार और अन्य बिक्री में तेज़ी आई है.
- एसयूवी और लग्जरी कारों की बिक्री बहुत बढ़ी है.
- इन्ही सब कारणों के मद्देनज़र ऐसे कड़े कदम उठाये जा रहे हैं.
सेकंड हैण्ड चार डीलर्स को भी नोटिस
- सेकंड हैण्ड कार डीलर्स को भी नोटिस भेजा गया है.
- खबर है की सेकंड हैण्ड कारों को ऊँचे दाम में बेचा गया है.
- सरकार कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रही काला धन जमा करने वालों को पकड़ने का.
- कार डीलर्स ने कैश से हुई कार बिक्री को बैक डेट्स में तक दिखा डाला है.
- कई के पास तो दस्तावेज़ नहीं हैं की कार किसने खरीदी है.
- आने वाला वक़्त ऐसे व्यापारियों पर भारी पड़ सकता है.