देश भर में आयकर विभाग की टीम काले धन की खोज में छापे मारी कर रही है.ऐसे में आयकर विभाग के दो यूनियन श्रम बल और आयकर विभाग की सुविधा बढाने की मांग कर रहे हैं.
मोदी को पत्र लिखकर की मांग
- यूनियन के दो लोगों ने इस सन्दर्भ में प्रधानमन्त्री मोदी को चिट्ठी लिखी है.
- दोनों कर्मचारी आयकर विभाग के कर्मचारियों के प्रतिनिधि हैं.
- 97 प्रतिशत आयकर कर्मचारियों ने रखी है ये मांग.
काले धन का खुलासा करने में लगी दिन रात
- जब से भारत में नोट बंदी का दौर चला है आयकर विभाग ने भी छापेमारी तेज़ कर दी है.
- ख़बरों से लगातर जानकारी मिल रही है कब किस जगह आयकर टीम पहुँच रही है.
- काले धन की चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही ये मांग रखी जा रही है.
- पत्र में लिखा गया है कि काले धन की लड़ाई काफी लम्बी चलेगी.
- सही तरीके एवं सुचारू रूप से काम करने के लिए हमें कुछ और सुविधाओं की आवश्यकता है.
- इनकम टैक्स विभाग की ये मांगे सरकार पूरी करती है या नहीं.
- ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.
काले धन का खात्मा करने की लड़ाई कब होगी खत्म
- प्रधानमन्त्री मोदी ने देश से पचास दिन का वक़्त मांगा था.
- पर ये पचास दिन में भ्रष्टाचार को खत्म कर पाएंगे?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें