नोटबंदी को लगभग तीन महीने का समय होने जा रहा है.अपने खाते में लाखों रूपये जमा करके आराम कर रहे लोगों पर अब सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है.वित्त सचिव हंसमुख अधिया द्वारा कहा गया है कि कई ऐसे लोग हैं जिन्होनें एक ही पैन कार्ड से कई अकाउंट खुलवाकर उसमें लाखों रूपये जमा कर रखे हैं.
इनकम टैक्स विभाग की है आप पर नजर
- अगर आपने एक ही पैन कार्ड से कई अकाउंट खोल रखे हैं.
- और आप मन ही मन खुश हो रहे हैं की सरकार बेवकूफ बन जायेगी.
- तो आप गलत हैं.इनकम टैक्स द्वारा ऐसे लोगों पर तुरंत कड़ी कारवाई की जायेगी.
- वित्त सचिव हंसमुख अधिया द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
- जिसमें उन्होनें इस मामले में खुल कर बात की है.
- उन्होनें साफ़ किया है जिन लोगों ने बांक में दो लाख से अधिक जमा करवाए हैं.
- और आय का साधन नहीं बताया ही सरकार अब उनपर शिकंजा कसेगी.
- अगर आरोप सही साबित हुए तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
सबके खातों में 2.5 लाख जमा
- हसमुख अधिय्या ने कहा लोगों को लगा की
- ढाई लाख जमा करके वो शक के घेरे में नहीं आयेंगें
- इसलिए उन्होंने अपने हर खाते में ढाई लाख जमा करा दिए.
- इनकम टैक्स द्वारा जब गहन जांच की गयी.
- कई लोग ऐसे हैं जिन्होनें बीस अकाउंट खुलवा रखे हैं.
- हर खाता खोलने में एक ही पैन कार्ड का प्रयोग किया गया है.
- ऑपरेशन क्लीन मनी के ज़रिये ऐसे लोगों को
- इनकम टैक्स विभाग द्वारा जल्द धर दबोचा जाएगा.