दिल्ली में आये दिन दिन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होती रहती है.जिस पर सियासी रंग भी चढ़ता रहता है.सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन हुआ था.जिस पर विपक्ष अब चुटकी ले रही है.
दिल्ली सरकार हड़ताल की ज़िम्मेदार
- एमसीडी के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं और आये दिन प्रदर्शन के चलते.
- दिल्ली की सडकें कूड़ा करकट से सजी रहती हैं.
- केंद्र सरकार द्वारा इसी मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर रही है.
- भाजपा ने बोला है की पिछले दो सालों में आप की सरकार ने एमसीडी में आर्थिक तंगी ला दी है.
- जिससे पूरी सफाई प्रणाली पर जंग लगती नजर आ रही है.
एमसीडी का हक संगठन को ना देने का आरोप
- सोमवार को सिसोदिया के घर के बाहर जारी प्रदर्शन को सही ठहराते हुए.
- एमसीडी का हक संगठन को ना देने का आरोप लगाया है.
- बीजेपी के विधायक ओ पी शर्मा द्वारा इसके तहत आधिकारिक बयान दिया गया है.
- चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट सदन में ना पेश करने का भी आरोप भाजपा ने लगाया.
- नगर निगम और सफाई अभियान पर सुधार करने की ज़रूरत है.
- अगर एमसीडी में भ्रष्टाचार व्याप्त है.सीएजी आडिट रिपोर्ट में सारे तथ्य सामने आयेंगें.
- भाजपा द्वारा कहा गया की राज्य सरकार जान कर इस तरह के काम करती है.
- जिससे केंद्र की छवि खराब हो इस कार्य के तहत