अमेरिका ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को शानदार बताया है.पेंटागन ने इसके तहत एक बयान जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा भारत के साथ अमेरिका सालों से जुड़ा है.भारत के साथ सफर हर तरह से उम्दा रहा है.
अगले राष्ट्रपति कार्यकाल में भी ऐसे ही रहेंगे रिश्ते
- पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने अमेरिका और भारत के बीच स्थित रक्षा संबंधों के बारे में जानकारी दी.
- उन्होंने बोला भारत और अमेरिका के समक्ष प्रतिबद्धता साफ है.
- भारत के साथ हमने जो सफर तय किया है वो बेहद शानदार रहा है.
-
आने वाला समय भी भारत और अमेरिका के रिश्तों को और गहरा करेगा.
- भारत और अमेरिका के सम्बन्ध सांकेतिक तौर पर हमेशा बयान होते रहे हैं.
- अमेरिका के रक्षा मंत्री कार्टर ने कई बार भारत यात्रा की है.
- जिससे सिद्ध है की भारत और अमेरिका के रक्षा सम्बन्ध कितने गहरे हैं.
- राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार अमेरिका यात्रा की है.
- भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण डील्स भी हो चुकी है.
- अटकले लगाई जा रही थीं डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कि.
- अमेरिका और भारत के बीच सम्बन्ध उतने अहम नहीं रहेंगे.
- अब ये आने वाला वक़्त ही बतायेगा की अमेरिका भारत के साथ किस तरह के सम्बन्ध रखेगा.