भारत एक विकासशील देश है. इसके साथ ही भारत विकसित देशों में शामिल होने की और अग्रसर है. भारत इस समय पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और पूरी दुनिया की निगाहें भारत की तरफ है. हर देश भारत के साथ अच्छे और बेहतर संबंध चाहता है. लेकिन आज हम भारत की कुछ ऐसी कमियाँ बताने जा रहे है जिसमें भारत पूरी दुनिया में शीर्ष पर विराजमान है.
उच्चतम ओजोन प्रदूषण से मौत-
- स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर की फरवरी 2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ओजोन प्रदूषण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.
- ओजोन प्रदूषण के बढ़ने से साल 2015 में करीब 2.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
- यह यह आंकड़ा बांग्लादेश से 13 गुना और पड़ोसी पाकिस्तान से 21 गुना अधिक है.
सेल्फी की मौतें-
- अमेरिका स्थित कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी और भारत की इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली ने नवंबर 2016 में प्रकाशित एक अध्ययन किया था.
- इसके रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2014 के बाद से सेल्फी के कारण कुल 127 मौतें हुई है.
- इसमें से 76 लोग भारतीय है.
गरीब आबादी की सबसे बड़ी संख्या-
- विश्व बैंक के अनुसार भारत की 30 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे है.
- भारत में करीब 224 मिलियन लोग गरीबी रेखा के नीच जी रहे है.
- इस मामले में नाइजीरिया दूसरे स्थान पर है.
- भारत में नाइजीरिया के मुकाबले ढाई गुना अधिक गरीबी है.
सड़क दुर्घटनाओं की अधिकतम संख्या-
- एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर दिन 400 लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते है.
- साल 2015 में 146,133 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए थे.
- साल 2014 में सड़क दुर्घटना में 139,671 लोग की मौत हुई है.
भूखे लोगों की सबसे बड़ी संख्या-
- भारत में दुनिया के सबसे अधिक लोग ऐसे है जो भूखे पेट ही सो जाते है.
- बता दें कि 1990-92 में भारत में भूखे रहने वालों की आबादी 210.1 मिलियन थी.
- हालाँकि इस मामले में भारत ने सुधार किया.
- यह संख्या 2014-16 में 194.6 मिलियन तक आ गई.
- लेकिन फिर भी भारत पूरे विश्व में इस मामले में सबसे ऊपर ही है.
सबसे बड़ी ऑफ़लाइन आबादी-
- विश्व विकास रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारत ने ऑफलाइन लोगों की आबादी सबसे अधिक है.
- भारत में 1,063 मिलियन लोग ऐसे है जो बिना इन्टरनेट के है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें