सिंधु नदी समझौते के बाद अब सरकार पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पुनर्विचार करेगी.
मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जे का होगा रिव्यु-
- भारत ने पाकिस्तान को 1996 में मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज़ा दिया था.
- केंदीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने पिछले हफ्ते ही पाक के एमएफएन का दर्जा खत्म करने का इशारा किया था.
- अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भारत ने जब पाकिस्तान को एमएफएन का दर्ज़ा दिया था उस वक़्त स्थिति अलग थी.
- उन्होंने कहा कि अब हालात बदल चुके है.
- इससे पहले भी सरकार पाक को अलग-थलग करने का ऐलान कर चुकी है.
- इसके लिए 29 सितंबर को रिव्यू मीटिंग बुलाई गई है.
- इस मीटिंग में पीएमओ, कॉमर्स मिनिस्ट्री और विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- बीजेपी के कई नेतों ने सरकार से पहले भी यह अपील कर चुके है.
यह भी पढ़ें: पाक कलाकारों को जूते मार कर बाहर निकाल देना चाहिए- संगीत सोम
क्या होता है एमएफएन स्टेट्स-
- वर्ल्ड ट्रेंड आर्गेनाईजेशन और इंटरनेशनल ट्रेंड नियमों को लेकर एमएफए स्टेट्स दिया जाता है.
- एमएफएन स्टेट्स दिए जाने पर दूसरे देश आश्वस्त रहता है कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.
- भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था.
- इसकी वजह से पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है.
- हालांकि, बदले में पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक एमएफएन दर्जा नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: सिन्धु की संधि को लेकर पीएम मोदी ने बुलायी बैठक !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें